कोहरे ने धीमी कर दी ट्रेनों की रफ्तार, 10 से अधिक रेलगाड़ियां लेट
मुरादाबाद, 25 दिसम्बर (हि.स.)। कोहरे के कारण ट्रेनें लेट हो रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चलीं, जिनमें कुंभ एक्सप्रेस जम्मूतवी, कर्मभूमि सुपरफास्ट, शहीद एक्सप्रेस सहित करीब 10 रेलगाड़ियां विलम्ब से चल रही है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो रही है। लंबे रूट की ट्रेनों पर कोहरे का ज्यादा असर हो रहा है।
गुरुवार सुबह मुरादाबाद जंक्शन से होकर निकलने वाली ट्रेन 13152 जम्मूतवी एक्सप्रेस एक घंटे मिनट लेट, 14673 शहीद एक्सप्रेस 5.22 घंटे, 12407 कर्मभूमि सुपरफास्ट 2.22 घंटे, 22355 पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 4.29 घंटे विलंब से जंक्शन पर आई। इसके अलावा दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 20503 भी 1.58 घंटे के विलंब से जंक्शन पर पहुंची। दूसरी ओर देहरादून जाने वाली 22545 वंदेभारत करीब एक घंटे चार मिनट व राप्तीगंगा एक्सप्रेस तीन घंटे 45 मिनट के विलंब से मुरादाबाद जंक्शन पर पहुंची। इसके अलावा हावड़ा से हरिद्वार चलने वाली कुंभ एक्सप्रेस पांच घंटे रिशड्यूल की गई। ये ट्रेन मुरादाबाद जंक्शन पर छह घंटे के विलंब से पहुंची। ठंड के मौसम में ट्रेनों के लगातार देरी से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

