कोहरे के कारण मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली 46 रेलगाड़ियां निरस्त
मुरादाबाद, 25 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने सोमवार को बताया कि कोहरे के कारण वर्ष 2024-25 के लिए संरक्षण एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली 46 रेल गाड़ियों को आगामी दिनों में पूर्ण रूप से व आंशिक रूप से निरस्त कर दिया गया है।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि 1 दिसंबर से 28 फरवरी के मध्य ट्रेन संख्या 12209, 12210, 14003, 14004, 14523, 14524, 14605, 14606, 14615, 14616, 14617, 14618, 15903, 15904, 15621, 15622, 12 327, 12328, 12583, 12584, 15057, 15058, 15059, 15060, 18103 और 18104 को पूर्ण रूप से निरस्त किया गया है।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 1 दिसंबर से 28 फरवरी के मध्य 12523 12524 15909 15910 13019 13020 12357 12358 15035 15036 15 119 15120 15 127 15 128 250 3525 074 15073 15076 15075 को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।