कोहरे ने धीमी कर दी शहीद एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, बेगमपुरा, कुंभ एक्सप्रेस की रफ्तार
मुरादाबाद, 03 जनवरी (हि.स.)। कोहरे के कारण ट्रेनें लेट हो रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। शनिवार सुबह कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चलीं, जिनमें शहीद एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, बेगमपुरा, कुंभ एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। कोहरे के कारण दृदृश्यता कम होने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो रही है।
शनिवार सुबह मुरादाबाद जंक्शन से होकर निकलने वाली ट्रेन 14674 शहीद एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे लेट रही। 12229 लखनऊ मेल डेढ़ घंटे, 12370 कुंभ एक्सप्रेस करीब सात घंटे लेट निकलीं। इसी तरह 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस 50 मिनट, 15654 अमरनाथ एक्सप्रेस एक घंटे 33 मिनट लेट से जंक्शन पर आई। इसके अलावा लंबी दूरी की कई ट्रेनें कई घंटे लेट चल रहीं हैं। ठंड के मौसम में ट्रेनों के लगातार देरी से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल के साथ अन्य मंडलों में भी व्याप्त कोहरा छाया हुआ है। जिसके कारण ट्रेनों की रफ्तार कम हो गई और काफी संख्या में रेलागाड़ी लेट हो रही है। कई ट्रेनें पीछे से विलम्ब से चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

