पिकअप की टक्कर से खेत गए वृद्ध की हुई मौत
बाराबंकी 25 नवंबर (हि.स.)। रामनगर थाना क्षेत्र के कटियारा गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक 64 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ।
बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामनगर के ग्राम कटियारा निवासी 64 वर्षीय तुलसी राम सोमवार को लगभग साढ़े छह बजे अपने खेत से पैदल वापस घर आ रहे थे। ग्रीन हॉस्पिटल के पास बाराबंकी की ओर से आ रहे पिकअप वाहन ने पीछे से कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पाकर थाना रामनगर की पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन को कब्जे में लेकर शव को अंत्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक के पुत्र अमरेश कुमार ने घटना की रामनगर थाने में लिखित सूचना दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर वाहन को कब्जे में लिया गया है तथा चालक की तलाश जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।