खरीफ खेती का लक्ष्य निर्धारित, खाद-बीज की कमी नहीं आएगी आड़े

खरीफ खेती का लक्ष्य निर्धारित, खाद-बीज की कमी नहीं आएगी आड़े
WhatsApp Channel Join Now
खरीफ खेती का लक्ष्य निर्धारित, खाद-बीज की कमी नहीं आएगी आड़े


मीरजापुर, 18 जून (हि.स.)। जनपद में खरीफ वर्ष 2024-25 में एक लाख 34 हजार 435 हेक्टेयर में खरीफ की खेती कराई जाएगी। जिला कृषि अधिकारी अवधेश कुमार यादव ने उम्मीद जताई कि इस बार जनपद में अच्छी बारिश होगी। इसके चलते शासन की ओर से खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में खरीफ वर्ष 2024-25 में 85 हजार 392 हेक्टेयर में धान की खेती, 14695 हेक्टेयर में बाजरा, 1391 हेक्टेयर में मक्का, 5730 हेक्टेयर में ज्वार, 3820 हेक्टेयर में श्रीअन्न, 1326 हेक्टेयर में उर्द, 114 हेक्टेयर में मूंग, 17474 हेक्टेयर में अरहर, 2634 हेक्टेयर में तिल और 3185 हेक्टेयर में मूंगफली की खेती कराने का लक्ष्य है।

एआर को-आपरेटिव बिपिन कुमार सिंह के बताया कि किसानों को उर्वरक और बीज की कमी नहीं होगी। इसके लिए शासन स्तर से उर्वरक की खेप आ गई है। यूरिया 490 टन, डीएपी 383 टन और एनपीके 72 टन मुहैया कराया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग को देखते हुए कृषि विभाग ने उर्वरक मंगा लिया है। मांग बढ़ने पर डिमांड भी भेजा जाएगा। किसानों को किसी भी प्रकार के उर्वरक की कमी नहीं होने दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story