खनिज सम्पदा आवंटन को लेकर जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधीकारियों के साथ की बैठक
फ़तेहपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में संचालित हो रही मोरंग खदानों की स्थित, व्यवस्थाओं की सत्यता को परखने, अवैध मोरंग खनन व ओवर लोड वाहनों में प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर के गांधी सभागार कक्ष में जिलाधिकारी इंदुमती की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी पट्टा धारकों से उनकी समस्याओं की विस्तृत जानकारी हासिल की। अढ़ावल पट्टा धारक द्वारा खनन क्षेत्र में आने जाने वाले रास्तों पर अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा किसानों से उनकी जमीनों का एग्रीमेंट करवा स्वयं से अवैध वसूली व खनिज लदे वाहनों से 300 से 400 रुपये प्रति वाहन की जबरन अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम व सीओ जाफरगंज को मामले की जांच करवा प्रभावी कार्यवाही कर समस्या के निराकरण कराये जाने व किसानों की जमीनों का उचित मुआवजा दिलाए जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने सम्बन्धित विभागों समेत सभी उपजिलाधिकारियों को बगैर माइन टैग के खनिज लदे वाहनों के संचालन में प्रभावी अंकुश लगाए जाने व बगैर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगे वाहनों के खिलाफ भी कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर मोरंग का अवैध खनन व परिवहन न होने पाए अन्यथा कि दशा में सम्बन्धित क्षेत्रीय अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने खनिज पट्टों के क़िस्त के बकाए की भी समीक्षा की।
उन्होंने सभी बकायेदार पट्टा धारकों को बकाया क़िस्त की अदायगी शीघ्रता से करवा पट्टा संचालन शुरू कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ने जिले में वर्तमान समय में संचालित किए जा रहे मौरंग खनन खंडों की भी जानकारी खनिज अधिकारी से हासिल की।
खनिज अधिकारी ने जिले में वर्तमान समय मे केवल एक ही खनन खण्ड के संचालन होने व शेष दो खनन खण्डों में जलभराव अधिक होने के कारण खनन कार्य अभी तक बाधित होने की जानकारी दी। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को सभी खनन खण्डों में जलभराव की स्थित की जांच एसडीएम, सीओ व खनिज अधिकारी को संयुक्त रूप से कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व व तीनों तहसीलों के एसडीएम, सीओ व खनिज, परिवहन विभाग के अधिकारी व जिले के सभी मोरंग खदानों के पट्टा धारक सम्मलित हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।