अवैध खनन कर रहे दो डंपर सीज
मुरादाबाद, 04 मई (हि.स.)। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में शनिवार को खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन करते हुए दो डंपर पकड़ लिए। दोनाें वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की है। खनन अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिली कोसी नदी के जंगल में दो डंपर अवैध रूप से खनन कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने घेराबंदी कर अवैध खनन कर रहे दोनों डंपरों को पकड़ लिया। दोनों वाहनों को सीज कर करते हुए कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।