जिला खनन अधिकारी कार्यालय का संविदाकर्मी 20 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

WhatsApp Channel Join Now
जिला खनन अधिकारी कार्यालय का संविदाकर्मी 20 हजार की रिश्वत लेते दबोचा


मुरादाबाद, 03 अक्टूबर (हि.स.)। एंटी करप्शन ब्यूरो मुरादाबाद की टीम ने गुरूवार शाम को जिला खनन अधिकारी कार्यालय के संविदा कर्मी शाहरुख पाशा को 20 हजार की रिश्वत लेते दबोच लिया।

आरोप है कि आरोपित संविदा कर्मी मिट्टी उठाने की परमिशन देने के लिए तीन लाख की घूस मांगी थी। शिकायतकर्ता ने जब रुपये दिए तो टीम ने कार्रवाई करते हुए शाहरुख को रंगे हाथ पकड़ लिया। इस मामले में जिला खनन अधिकारी की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर नवल मारवाह ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो टीम आरोपित शाहरूख को गिरफ्तार करके थाना सिविल लाइंस में ले आई है और विधिक कार्रवाई की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही टीम मामले की भी गहराई से जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story