बांदा में रेलवे दोहरीकरण कार्य के चलते 22 काे खैरार रेलवे फाटक 12 घंटे के लिए रहेगा बंद

WhatsApp Channel Join Now

बांदा, 20 जनवरी (हि.स.)। ​उत्तर मध्य रेलवे कानपुर के उप मुख्य अभियंता (निर्माण) उत्कर्ष जायसवाल ने मंगलवार को बताया कि रेलवे दोहरीकरण कार्य के चलते खैरार स्टेशन के पास स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या एस-वन (एनएच-35 पर स्थित) को 22 जनवरी को सुबह आठ बजे से रात 8 बजे तक कुल 12 घंटे के लिए बंद रखा जाएगा। इस संबंध में जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है।

पत्र के अनुसार, खैरार से अकोना स्टेशन के बीच रेलवे दोहरीकरण कार्य अंतिम चरण में हैं, जिसके तहत लेवल क्रॉसिंग एस-वन पर फॉर्मेशन और ट्रैक लिंकिंग का कार्य किया जाना है। इस दौरान सड़क की मौजूदा सतह हटाने, सबसॉइल कटिंग, ब्लैंकेट सामग्री की भराई व संपीड़न, बैलास्ट भराई व रोलिंग, ट्रैक लिंकिंग तथा सड़क की पुनः सतह बिछाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे।

रेलवे प्रशासन ने जिला मजिस्ट्रेट से अनुरोध किया है कि उक्त अवधि में सड़क यातायात बंद रखने के आदेश जारी किए जाए। यातायात व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि कार्य समयबद्ध रूप से पूरा किया जा सके।

रेलवे ने सड़क यातायात के लिए डायवर्जन का स्केच भी संलग्न किया गया है, जिससे आमजन को वैकल्पिक मार्गों से आवागमन में सुविधा मिल सके।

रेलवे प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित तिथि व समय को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं और प्रशासन का सहयोग करें।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

Share this story