किसान सेवा केंद्र पर डीएपी खाद के लिए किसानों का हंगामा
बरेली, 20 नवम्बर (हि.स.) । किसान सेवा केंद्र पर सुबह से ही किसानों की भीड़ लग रही है। डीएपी खाद आने की सूचना के बाद किसान सुबह से लाइन में लग जाते हैं। किसानों की भीड देखकर गोदाम में तैनात अमला भी परेशान हो गया। किसानों का हंगाम और प्रदर्शन की सूचना पर कोतवाली पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसानों को समझा कर व्यवस्थित तरीके से खाद का वितरण कराया गया। वहीं किसानों का आरोप है कि बदायूं से आए किसानों को कर्मचारी डीएपी दे रहे हैं और लाइन में लगे किसानों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है। वही किसानों का आरोप था कि गोदाम पर भीड अधिक होने के चलते खाद नहीं मिल पा रही है। फसलों की बोवनी के बाद समय पर खाद न मिलने से कृषि कार्य पिछड रहा है। सुबह से किसान डीएपी खरीदने के लिए खडे हैं, लेकिन अधिकारी कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इस हंगामें पर उप जिलाधिकारी गोविंदराम मौके पर पहुंचे और उन्होंने लाइन में लगें किसानों से बात की । वहीं उप जिलाधिकारी ने कहा (डीएपी) की कोई कमी नहीं। पर्याप्त मात्रा में स्टॉक मौजूद हैं सहकारी क्षेत्र में कुछ समस्या है जिसे जल्द दूर किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।