केजीएमू का 19वां दीक्षांत समारोह 10 को, प्रोफेसर अभय करंदीकर होंगे मुख्य अतिथि

केजीएमू का 19वां दीक्षांत समारोह 10 को, प्रोफेसर अभय करंदीकर होंगे मुख्य अतिथि
WhatsApp Channel Join Now
केजीएमू का 19वां दीक्षांत समारोह 10 को, प्रोफेसर अभय करंदीकर होंगे मुख्य अतिथि


-अक्षिता को मिलेंगे सर्वाधिक नौ गोल्ड मेडल, बांटी जाएंगी 1869 डिग्रियां

लखनऊ, 08 दिसम्बर (हि.स.)। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) का 19वां दीक्षान्त समारोह 10 दिसम्बर को अटल बिहारी बाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेन्टर में होगा। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव प्रोफेसर अभय करंदीकर व्याख्यान देंगे। कुलाधिपति व उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। यह जानकारी केजीएमयू की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में दी।

कुलपति ने पत्रकारों को बताया कि विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और विशेष अतिथि के रूप में चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह उपस्थित रहेंगे।

समारोह में बांटी जाएंगी 1869 डिग्रियां

केजीएमयू के दीक्षांत समारोह में 1869 डिग्रियां बांटी जाएंगी। समारोह में राज्यपाल के हाथों 39 विद्यार्थियों को एवार्ड प्रदान प्रदान किए जाएंगे। एवार्ड पाने वालों में 26 छात्राएं और 13 छात्र हैं। समारोह में अक्षिता विश्वनाधा को हीवेट गोल्ड मेडल समेत नौ गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे। वहीं लिपिका अग्रवाल को चांसलर मेडल और यूनीवर्सिटी आनर्स मेडल समेत सात गोल्ड मेडल दिए जाएंगे।

केजीएमयू की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 10 छात्रों को पीएचडी की उपाधि प्रादन की जाएगी। इसके अलावा एमडी एमएस के 392, एमबीबीएस के 956, एमडीएस के 43, बीडीएस के 37, एमफिल के 8 और बीएससी रेडियोथेरेपी के 05 शिक्षार्थियों को डिग्री पदान की जाएगी। इसी तरह बीएससी आप्टोमेटरी के 27, एमएससी नर्सिंग के 28 और बीएससी नर्सिंग के 363 अभ्यर्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी।

अक्षिता को मिलेंगे हीवेट समेत सर्वाधिक नौ गोल्ड मेडल

केजीएमयू में एमबीबीएस की छात्रा अक्षिता को हीवेट गोल्ड मेडल समेत सर्वाधिक नौ गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे। केजीएमयू की ओर से जारी सूची के अनुसार अक्षिता को हीवेट गोल्ड मेडल, गया प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल, देश दीपक गोल्ड मेडल, डी के गोल्ड मेडल, इंदिरा रानी और लक्ष्मी नाराया सक्सेना गोल्ड मेडल, प्रोफेसर सतीश चन्द्र गोल्ड मेडल, डाॅ.राम बिहारी सिंह राठौर गोल्ड मेडल, सेल्वी मेमोरियल गोल्ड मेडल, पोस्ट ग्रेजुएशन में गोल्ड मेडल और राय बहादुर कनौजिया लाल गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा अक्षिता को डी.पी.ट्रस्ट कैश प्राइज के रूप में दस हजार की धनराशि प्रदान की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story