केजीएमयू में लव जिहाद का चल रहा सिंडीकेट : अपर्णा यादव
लव जिहाद के आरोपित का संरक्षण कर रहीं प्रो.सोनिया नित्यानंद केजीएमयू प्रशासन ने क्यों नहीं की प्रोफेसर वाहिद अली पर कार्रवाई
लखनऊ,09 जनवरी (हि.स.)। राज्य महिला महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने शुक्रवार को कहा कि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में धर्मान्तरण व लव जिहाद का सिंडीकेट चल रहा है। केजीएमयू में महिला डाक्टर सेफ नहीं हैं। धर्मान्तरण व यौन शोषण के आरोपित को कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद बचाने का काम कर रही हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि जब रमीज मलिक यहां से भागा तब प्रोफेसर वाहिद अली और सुरेश बाबू उसके संपर्क में रहे। केजीएमयू प्रशासन ने उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की। पीड़िता ने विभागाध्यक्ष को पूरे मामले की जानकारी दी थी। इसके बावजूद उसकी सुनवायी नहीं हुई। जब आयोग में शिकायत की तो पीड़िता को केजीएमयू के सीनियर डाक्टरों ने कहा कि महिला आयोग क्यों गयीं। अपर्णा यादव ने कहा कि शुक्रवार को कुलपति से मिलने केजीएमयू गयी थी। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर ही रोक दिया।
वहीं नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन के लखनऊ इकाई के अध्यक्ष डा. शिवम कृष्णा ने कहा के केजीएमयू कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद को इस्तीफा देना चाहिए। उनसे केजीएमयू संभल नहीं रहा है। परिसर में चल रही गतिविधियों की उनको जानकारी नहीं है।
केजीएमयू की कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद ने कहा कि ऐसे माहौल में काम करना संभव नहीं है। परिसर के अंदर ऐसी गुण्डागर्दी स्वीकार नहीं है। पिछले एक महीने से जिसका मन हो रहा है केजीएमयू के अंदर प्रदर्शन कर रहा है।
केजीएमयू के प्रवक्ता के.के.सिंह ने कहा है कि जिन लोगों ने शुक्रवार को केजीएमयू परिसर में उत्पात मचाया है। उनके खिलाफ प्राक्टर मुकदमा दर्ज करायेंगे। जब इतने सारे लोग एक साथ आयेंगे और गलत शब्दों का प्रयोग करेंगे तो ऐसे में क्या वहां पर कुलपति का रहना सुरक्षित है।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

