जनता को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: ब्रजेश पाठक
लखनऊ, 29 अगस्त (हि.स.)। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग का प्रथम स्थापना दिवस कार्यक्रम गुरूवार को संपन्न हुआ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने अपने भाषण में संस्थान में रोगी देखभाल को बेहतर बनाने में विभाग द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विभाग द्वारा दी जाने वाली उन्नत इमेजिंग तकनीकों और उपचारों से बड़ी संख्या में रोगियों को अत्यधिक लाभ हुआ है।
कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने खुशी जाहिर की कि विभाग द्वारा एक वर्ष में 2000 से अधिक पेट स्कैन किए जा चुके हैं। उन्होंने विभाग के विकास के प्रति अटूट समर्थन और प्रतिबद्धता के लिए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। कुलपति ने निकट भविष्य के लिए विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही न्यूक्लियर मेडिसिन की ओपीडी शुरू होगी। विभाग में संकाय सदस्यों की नियुक्ति के बाद एमडी पाठ्यक्रम आरंभ किया जाएगा। इसके अतिरिक्त भविष्य में एक रेडियोन्यूक्लाइड थेरेपी वार्ड स्थापित किया जाएगा, जो विभिन्न कैंसर और थायरॉयड विकारों के लिए लक्षित उपचार विकल्प प्रदान करेगा।
न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग की प्रमुख डॉ. कीर्ति श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार की सहायता से, हमारे विभाग ने बहुत कम समय में उल्लेखनीय प्रगति की है। न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग केजीएमयू में चिकित्सा निदान के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। चिकित्सा अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए हम अपना प्रयास करना जारी रखेंगे।
डॉ. प्रकाश सिंह ने इस अवसर पर विभाग की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि हम विभाग के भीतर एक बायोप्सी सुविधा शुरू करने पर काम कर रहे हैं, जो हमारी नैदानिक क्षमताओं को और बढ़ाएगा। स्थापना दिवस समारोह ने न केवल विभाग की उपलब्धियों बताई अपितु उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा को आगे बढ़ाने के लिए सरकार और चिकित्सा संस्थानों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों को भी रेखांकित किया।
कार्यक्रम का समापन डाॅ नवीन सिंह के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। समारोह में उत्कृष्ट सेवा के लिए डा प्रकाश सिंह, अपर्णा अवस्थी एवं वीरेश दुबे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डा अरुण चतुर्वेदी, डा. के के सिंह, डा. अनित परिहार, डा. अनूप वर्मा, डा. आनंद मिश्रा, डा. भास्कर एवम विभिन्न संकाय सदस्यों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।