केजीएमयू का दीक्षांत समारोह 17 अगस्त को कन्वेंशन सेन्टर में होगा
लखनऊ, 14 अगस्त (हि.स.)। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 17 अगस्त को अटल बिहारी बाजपेई साइंन्टिक कन्वेंशन सेन्टर में संपन्न होगा। दीक्षांत समारोह में पांच मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें सात महिला डॉक्टर्स और आठ पुरुष डॉक्टर्स शामिल हैं। डॉ. दिव्यांशी कटिहार को हेवेट गोल्ड मेडल, यूनिवर्सिटी ऑनर मेडल, चांसलर मेडल के अलावा 12 मेडल से सम्मानित किया जाएगा। डॉ. आकांक्षा को डॉ. आरएमएल महरोत्रा मेमोरियल गोल्ड मेडल के अलावा छह मेडल से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी केजीएमयू की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान दी।
प्रो. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि दीक्षांत समारोह में विभिन्न कोर्स के कुल 1152 छात्रों को डिग्री प्रदान की जायेगी। इसमें पीएचडी के 6, डीएम व एमसीएच के 53,एमडी एमएस के 17, डिप्लोमा 1,एमबीबीएस के 930, बीडीएस के 64,एमएचए के 7 व बीएससी रेडियोथेरेपी के 4 छात्रों की डिग्री प्रदान की जायेगी। इसके अलावा बीएससी आप्टोमेट्री के 20, एमएससी नर्सिंग के 18 व बीएससी नर्सिंग की 30 डिग्री प्रदान की जायेगी।
डॉ. दिव्यांशी कटिहार ने बताया कि बचपन से डॉक्टर बनने का सपना था। उनके परिवार में कुल नौ डॉक्टर हैं। उन्हें देखकर डॉक्टर बनने की इनकी प्रेरणा जगी।अपनी सफलता पर वह प्रमुल्लित हैं। डॉ. दिव्यांशी को चांसलर मेडल के अलावा 12 मेडल दीक्षांत समारोह में मिलेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।