महापौर सुषमा खर्कवाल ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से की शिष्टाचार भेंट 

WhatsApp Channel Join Now
महापौर सुषमा खर्कवाल ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से की शिष्टाचार भेंट 


लखनऊ, 29 अक्टूबर (हि.स.)। लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने मंगलवार को सात कालिदास मार्ग स्थित कैंप कार्यालय पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से से शिष्टाचार भेंटकर प्रकाश के महापर्व दीपोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उपमुख्यमंत्री से मिलकर दीपावली की बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। मंगलवार को सुबह से अब तक कई सांसद, विधायक व भाजपा के नेताओं ने मिलकर ​बधाई दी है।

इसके अलावा राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी, कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी, विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ0 हरि सिंह ढिल्लों, साकेंद्र प्रताप वर्मा, महेश चंद्र गुप्ता, मनोज पांडे, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, देवेन्द्र सिंह लोधी, दिनेश रावत, मोहन वर्मा व सुभाष त्रिपाठी समेत कई विधायकों ने केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर दीपावली की बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story