प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या की संभाली कमान
अयोध्या, 27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर को प्रस्तावित अयोध्या आगमन से पूर्व अयोध्या धाम को चमकाने में जुट गए हैं। प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इन दिनों अयोध्या में कैंप कर रहे हैं। वह अयोध्या में प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रमों का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं और तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं।
केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के अधिकारी तथा पार्टी के जिला से लेकर बूथ स्तर तक के सभी पदाधिकारी पिछले 3 दिनों से ‘जहां जन्मे राम, स्वच्छ अयोध्या धाम’ अभियान चला रहे हैं। अयोध्या धाम में यह अभियान एक जन-आंदोलन में बदल चुका है। उन्होंने 25 दिसंबर को स्वच्छता अभियान लता मंगेशकर चौक तथा श्री राम मंदिर जन्मभूमि के निकट साफ सफाई कर कूड़े को निस्तारित किया गया।
इसी तरह 26 दिसंबर को राम की पैड़ी तथा सरयू घाटों पर भी सफाई अभियान चलाया गया। सरयू के घाटों पर जाकर श्रद्धालुओं से सरयू मैया को साफ सुथरा रखने का आवाहन किया गया। 27 दिसम्बर बुधवार को अशर्फी भवन चौराहे तथा आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई कर सभी ने श्रमदान दिया।
यह तीन दिवसीय अभियान जो कि आगे भी जारी रहेगा। इसमें हर वार्ड के सदस्य इस जन आंदोलन में भाग ले रहे हैं और अयोध्या को स्वच्छ-सुंदर बना रहे हैं। अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं ने भी ‘जहां जन्मे राम, स्वच्छ अयोध्या धाम’ अभियान में भाग ले रहे हैं और स्नान के बाद घाटों, दर्शन के बाद पुष्प, पॉलिथीन इत्यादि को उचित स्थान पर निस्तारित कर रहे हैं।
स्वच्छ अयोध्या बनाने में तल्लीन हुए जनपद वासी
अयोध्या धाम को साफ-सुथरा रखने के लिए अयोध्या वासियों ने भी कमर कस ली है। अब वह अपने घर की नहीं घर के सामने तथा आसपास भी साफ सफाई कर रहे हैं और इस जन आंदोलन में भाग ले रहे हैं। अयोध्या वासियों सहित असंख्य राम भक्तों का सपना अब साकार होने वाला है। 22 जनवरी को प्रभु श्री राम आने वाले हैं। अनेक प्रकार के सुंदर-मंगल साज सजाएं की गईं हैं।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्वच्छ अयोध्या के इस संदेश को जन-जन तक, हर घर तक पहुंचाकर इस जन आंदोलन को आगे बढ़ाना है। स्वच्छता अभियान में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ बृजनंदन
/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।