लालू का परिवार चाहता है कि नीतीश खिसकें और हम लपकें : केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ, 10 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता व उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार के मुख्यमत्री के साथ ही वहां के बड़े सियासी परिवार पर हमला बोला है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि बिहार में लालू प्रसाद यादव का परिवार मुख्यमंत्री नीतीश के हटने का और खुद के जमने का इंतजार कर रहा है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि ‘नीतीश जी खिसकें और हम लपकें। लालू प्रसाद यादव का परिवार बस अब इसी जुगाड़ में है।’ भाजपा नेता केशव ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं। विधान सभा में महिलाओं पर बयान देने से चौतरफा घिरे नीतीश कुमार पर केशव का तंज भरा यह बयान लालू यादव के परिवार को भी विचलित कर सकता है। केशव ने परोक्ष रूप से आरजेडी-जेडीयू गठबंधन पर चोट किया है। उल्लेखनीय है कि महिला पर दिए गए बयान की वजह से नीतीश कुमार की चहुंओर आलोचना हो रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप शुक्ल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।