वाराणसी: महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे केशव प्रसाद मौर्य

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी: महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे केशव प्रसाद मौर्य


- शाम को सर्किट हाउस में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे उपमुख्यमंत्री

वाराणसी, 26 मई (हि.स.)। वाराणसी के नवनिर्वाचित महापौर अशोक तिवारी और 100 वार्डों के पार्षद शुक्रवार शाम प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में शपथ लेंगे। इसके अलावा वाराणसी के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल, डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, पूर्व मंत्री और विधायक डा नीलकंठ तिवारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डॉ अवधेश सहित आठों विधायक, एमएलसी भी समारोह में उपस्थित रहेंगे। समारोह में मेयर को कमिश्नर और पार्षदों को मेयर या अन्य सक्षम अधिकारी पद की शपथ दिलाएंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए उपमुख्यमंत्री प्रयागराज जनपद से हेलीकॉप्टर से दोपहर 3:55 बजे वाराणसी पुलिस लाइन पहुंचेंगे। समारोह में उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी को देखते हुए रूद्राक्ष में सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक प्रबंध किया गया है।

समारोह में भाग लेने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सर्किट हाउस में ग्राम विकास व समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम व राष्ट्रीय एकीकरण के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसके बाद कालभैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। अगले दिन शनिवार को लखनऊ रवाना होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

Share this story