रामलला मंदिर बनने से पांच सौ वर्ष का सपना हुआ पूर्ण : साध्वी निरंजन ज्योति

रामलला मंदिर बनने से पांच सौ वर्ष का सपना हुआ पूर्ण : साध्वी निरंजन ज्योति
WhatsApp Channel Join Now
रामलला मंदिर बनने से पांच सौ वर्ष का सपना हुआ पूर्ण : साध्वी निरंजन ज्योति


रामलला मंदिर बनने से पांच सौ वर्ष का सपना हुआ पूर्ण : साध्वी निरंजन ज्योति


फतेहपुर,11 मार्च (हि.स.)। जिले के बिंदकी नगर में सोमवार को रामलीला मैदान में प्रभु श्रीराम उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर बनने से पांच वर्ष का सपना पूरा हुआ है।

उन्होंने कहा कि प्रभु राम का मंदिर बनने का जो सपना पूरा हुआ है, उसका पूरा श्रेय भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। प्रधानमंत्री के अथक और लगातार प्रयास के बाद यह सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि जब प्रभु रामलला टाट के नीचे बैठे थे तब सबके मन में यह टीश थी कि हमलोग भारत में रहकर भी प्रभु राम का मंदिर नहीं बना पा रहे हैं।

कार्यक्रम में लोक नृत्य एवं गायन कार्यक्रम संस्था गोपाल शिक्षण एवं ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से प्रोडक्शन ग्रांट योजना के अंतर्गत कलाकारों द्वारा सुंदर लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

इस मौके पर विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, विधायक जयकुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश बाजपेई, भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, डॉ महेश आर्य,आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेंद्र/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story