अखिलेश ने पिता के कारनामों के प्रायश्चित्त का आखिरी मौका भी गंवाया- साध्वी निरंजन ज्योति
फतेहपुर, 11 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर जिले में रविवार को एक अहम बैठक करके हुए कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियां में जुटने का आह्वान किया है।
चाय पर चर्चा के तहत हुए कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से जन-जन तक मोदी सरकार के विकास कार्यों पहुंचाने की अपील करते हुए साध्वी ने कहा कि भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होकर अखिलेश ने अपने पिता के कारनामों के प्रायश्चित्त का आखिरी मौका भी गंवा दिया है।
उन्होंने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णम काफी समय से कांग्रेस में थे। संसद भवन के उद्घाटन के साथ-साथ राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में भी पहुंचे थे। वह कांग्रेस की पोल पट्टी खोल रहे हैं इसलिए कांग्रेस उनसे नाराज होकर उन्हें पार्टी से निकाल दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।