केंद्र और प्रदेश सरकार पूर्णतया किसानों को समर्पित सरकार : प्रदीप सक्सेना
मुरादाबाद, 22 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मुरादाबाद के तत्वावधान में आयोजित ग्राम परिक्रमा यात्रा के अंतर्गत गुरुवार को मुरादाबाद देहात विधानसभा 27 में ग्राम मनकुआं मकसूदपुर में चौपाल लगाई गई। जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को भाजपा डबल इंजन सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
भाजपा किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कर समिति सदस्य प्रदीप सक्सेना एडवोकेट ने बताया कि सरकार द्वारा गन्ने की कीमत 315 पर से बढ़कर 340 रुपए कर दी गई हैं, इससे निश्चित ही किसान की आय में वृद्धि होगी। मोदी-योगी नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार किसानों के लिए पशुधन जोखिम बीमा 78 करोड़ 55 लाख रुपए तथा मुख्यमंत्री के सुरक्षा योजना के लिए 50 करोड तथा नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना के अंतर्गत 14 करोड़ 21 लाख रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है।
उन्होंने आगे कहा कि अन्नदाता किसान को प्रतिवर्ष ₹6000 दिए जा रहे हैं। घर-घर शौचालय का निर्माण हुआ हैं, आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही हैं। उज्जवला योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन दिया जा रहा हैं, देशभर में 80 करोड़ लोगों को फ्री अनाज प्रत्येक माह वितरित हो रहा हैं। भारतीय जनता पार्टी केंद्र और प्रदेश सरकार पूर्णतया किसानों को समर्पित सरकार है।
इस अवसर पर अगवानपुर मंडल प्रभारी दीपक सक्सेना,
मंडल अध्यक्ष भूपेश कौशिक, सेक्टर प्रभारी सुदीपाल, बूथ अध्यक्ष विजेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, यशपाल सिंह, महावीर सिंह, बलवंत सिंह, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।