केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बनेगी भाजपा की सरकार : स्वतंत्र देव सिंह

केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बनेगी भाजपा की सरकार : स्वतंत्र देव सिंह
WhatsApp Channel Join Now
केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बनेगी भाजपा की सरकार : स्वतंत्र देव सिंह


- मंत्री ने चुनाव संचालन समिति बैठक में कहा, बूथ जितना सशक्त, परिणाम उतना शानदार

चित्रकूट, 24 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव कार्यालय चित्रकूट विधानसभा में चुनाव संचालन समिति की बैठक जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में बुधवार काे सम्पन्न हुई। बतौर मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मंत्र दिया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री ने कहा कि बूथ प्रबंधन, विधानसभा लीगल टीम, मीडिया प्रबंधन, प्रचार-प्रसार सामग्री, साहित्य, सोशल मीडिया, हाईटेक अभियान, वीडियो वैन, यात्रा व प्रवास, वाहन व्यवस्था, प्रवासी कार्यकर्ता, लाभार्थी संपर्क, सामाजिक संपर्क, युवा संपर्क, महिला संपर्क, अनुसूचित जनजाति झुग्गी झोपड़ी, विशेष संपर्क व्यवसायिक एवं सामाजिक, चुनाव कार्यालय मतगणना प्रमुख सभी विभागों से सीधे संपर्क करें। चुनावी युद्ध दौरान लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति व कोर कमेटी की भूमिका अहम होती है। आक्रामक रणनीति बनाकर जमीन पर क्रियान्वयन किया जाये। बूथ जितना सशक्त, परिणाम उतना ही शानदार होगा।

उन्होंने कहा कि सपा-बसपा-कांग्रेस धराशायी हो चुके हैं। 2024 के चुनाव में भाजपा फिर आएगी। तीसरी बार केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनेगी। जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपाइयों के लिए भाजपा मां है। मां के सम्मान में कार्यकर्ता विकसित राष्ट्र के निर्माण को एक कर देंगे। प्रत्याशी आरके सिंह पटेल को जिताने व नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने को रात-दिन एक कर देंगे।

वहीं बांदा-चित्रकूट लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सांसद आर. के. सिंह पटेल ने कहा कि भाजपा के निष्ठावान व त्यागी कार्यकर्ताओं को देखकर अभिभूत रहते हैं। जिस दल के पास मोदी व योगी जैसी अगुवाई करने वाले हों, ऐसे कर्मयोगी कार्यकर्ताओं की सेना हो, वह हर हाल में विजयी होता है। वास्तव में सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास को धरातल पर उतार लाये हैं। मोदी की गारंटी सर्व समाज का विश्वास बन गयी है। इसके अलावा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने कहां की भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए मां के समान है और मां की सम्मान को बढाना कार्यकर्ताओं का दायित्व है। विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए और विश्व में भारत का गौरव स्थापित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का चुनाव लड़ रही है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्याशी आर. के. सिंह पटेल को भारी मतों से दूसरी बार विजयी बनाकर नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है।

इस मौके पर लोकसभा संयोजक ब्रजकिशोर गुप्ता, जिला प्रभारी अनिल यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, डिस्ट्रिक कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन पंकज अग्रवाल, लोकसभा के सहसंयोजक शिव शंकर सिंह, जिला महामंत्री आलोक पांडेय, शक्ति प्रताप सिंह तोमर, अश्वनी अवस्थी, राजेश जायसवाल, तीरथ तिवारी, आलोक पांडे, भागवत त्रिपाठी, अर्पित जायसवाल, बाबूलाल पटेल, दिनेश पटेल, विपुल प्रताप सिंह, शिवाकांत पांडे, अखिलेश रैकवार, सुरेश अनुरागी, रामरतन प्रजापति, शुभम केसरवानी, दशरथ प्रजापति, अर्चना सिंह, रवि गुप्ता, अभिषेक ओझा, बृजेश शुक्ला, ममता सिंह, विनीता द्विवेदी, राजीव तिवारी, संजय पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रतन/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story