अपराधियों के विरुद्ध रखें जीरो टॉलरेंस की नीति - डीआईजी
महोबा, 07 अगस्त (हि.स.)। चित्रकूट धाम मंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अजय कुमार सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन में क्राइम मीटिंग की। इससे पहले विभागीय पटलों का निरीक्षण किया।
डीआईजी ने अफसरों को निर्देश दिए कि अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के साथ अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम किया जाए। डीआईजी ने पुलिस लाइन स्थित परिवहन शाखा, साइबर थाना ,आईजीआरएस शाखा, एलआईयू शाखा ,पत्र व्यवहार शाखा समेत अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया है।
डीआईजी ने पत्रकारों से कहा कि वे दो दिवसीय दौरे पर यहां आये हैं। निरीक्षण के बाद पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की गई। जिले की कानून व्यवस्था और आपराधिक घटनाओं को रोकथाम के लिए निर्देश दिए गए हैं। जनपद के ऐतिहासिक कजली मेला को बेहतर एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने को कहा है। जरूरत पड़ने पर अन्य जनपदों के पुलिस बल का भी सहयोग लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / दीपक वरुण / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।