लोकसभा चुनाव से पूर्व लखनऊ में होगा कायस्थ समाज का समागम

मीरजापुर, 19 सितम्बर (हि.स.)। चुनार के बालूघाट स्थित उग्र पुस्तकालय भवन में मंगलवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा चुनार की बैठक हुई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि संख्या बल के आधार पर कायस्थ समाज को भी राजनैतिक दलों और सरकार में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए।
प्रदेश में कायस्थ समाज की जनसंख्या 1.25 करोड़ है और कायस्थ समाज प्रदेश की 59 विधानसभाओं में जीतने व जिताने की स्थिति में है, फिर भी सरकार और संगठन में उचित हिस्सेदारी नहीं है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत के नेतृत्व में आज संगठन देश के 22 राज्यों में काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सदस्यता अभियान चल रहा है और लोकसभा चुनाव के पूर्व एक बड़ा समागम लखनऊ में होगा। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने की। इसके पूर्व मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/पदुम नारायण/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।