भगवान श्रीराम ने किन्नरों को दिया था सबसे पहले सम्मान : कौशल्यानंद गिरि

भगवान श्रीराम ने किन्नरों को दिया था सबसे पहले सम्मान : कौशल्यानंद गिरि
WhatsApp Channel Join Now
भगवान श्रीराम ने किन्नरों को दिया था सबसे पहले सम्मान : कौशल्यानंद गिरि


-किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष कौशल्यानंद गिरि श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए रवाना

प्रयागराज, 18 जनवरी (हि.स.)। उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि गुरुवार को अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गयी। उन्होंने कहा कि किन्नरों को सबसे पहले सम्मान भगवान श्रीराम ने दिया था, अब केन्द्र और प्रदेश सरकार किन्नरों को सम्मान देते हुए सरकार में शामिल किया है और उनकी समस्याओं का निस्तारण करते हुए सरकार सभी योजनाओं का लाभ दे रही है।

किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और लोकार्पण समारोह में जाने से पूर्व अपने इन्द्रपुरी बैरहाना मोहल्ले में बाजे-गाजे और बड़ी संख्या में शिष्यों के साथ घर-घर जाकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विदाई लेते हुए सभी को भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और लोकार्पण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।

उन्होंने कहा कि मेरा यह बहुत बड़ा सौभाग्य और सम्मान है कि सरकार ने किन्नर कल्याण बोर्ड में शामिल करते हुए भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि समाज में सबसे उपेक्षित किन्नर हैं लेकिन अब सरकार किन्नरों के सामाजिक और आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार करते हुए सभी योजनाओं का लाभ दे रही है, जिससे कि किन्नरों की स्थिति में सुधार हो रहा है।

महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि को विदाई देने में श्रीमहंत संजनानंद गिरि, शोभा, नैना, आशा, सपना, रानी, मनीषा, सुहानी, नगमा, दिव्या, साधना, सृष्टि सहित बड़ी में शिष्य व श्रद्धालु थे। सभी ने महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि को फूल मालाओं से लादकर पुष्प वर्षा की।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story