श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगा कथक नृत्यांगना सोनी चौरसिया अयोध्या रवाना
वाराणसी,17 जनवरी(हि.स.)। स्केटर और कथक नृत्यांगना सोनी चौरसिया ने बुधवार को काशीपुराधिपति के दरबार में हाजिरी लगाईं। दरबार में संकल्प लेकर स्केटिंग करते हुए सोनी अपने चार सहयोगियों के साथ अयोध्या के लिए निकल पड़ी। महापौर अशोक तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया।
सोनी बदलापुर, जौनपुर, सुल्तानपुर होते हुए 20 जनवरी को अयोध्या धाम पहुंचेगी। सोनी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण उनके आवास पर जाकर दिया था। सोनी के रवानगी के पूर्व जिला प्रशासन के अफसरों के साथ महापौर अशोक तिवारी ने जमकर हौसला बढ़ाया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार पर सोनी के परिजन और सामाजिक कार्यकर्ता,युवा स्केटर भी मौजूद रहे। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत,काशी प्रांत की महिला जागरण प्रमुख भी सोनी चौरसिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।