विश्व पुस्तक मेले में कथा रंग का रहा दबदबा

विश्व पुस्तक मेले में कथा रंग का रहा दबदबा
WhatsApp Channel Join Now
विश्व पुस्तक मेले में कथा रंग का रहा दबदबा










सुभाष चंदर, वंदना यादव, निधि अग्रवाल, रिंकल शर्मा व अंशुल की पुस्तकों का हुआ लोकार्पण

गाजियाबाद,18फरवरी(हि.स.)। दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में गाजियाबाद की साहित्यिक संस्था ''कथा रंग'' के लेखकों व साहित्यकारों का खासा दबदबा रहा। एक सप्ताह चले इस मेले में ''कथा रंग'' से जुड़े सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार सुभाष चंदर, पंकज प्रसून, वंदना यादव, निधि अग्रवाल, रिंकल शर्मा व रेनू अंशुल सहित कई सदस्यों की विभिन्न पुस्तकों का लोकार्पण देश के दिग्गज साहित्यकारों ने किया ।

मेले का आखिरी दिन भी कथा रंग से जुड़े दिग्गज रचनाकारों की पुस्तकों के लोकार्पण के नाम रहा। सुबह के प्रथम सत्र का शुभारंभ अद्विक प्रकाशन द्वारा प्रकाशित चर्चित व्यंग्यकार सुभाष चंदर के हास्य कथा संग्रह ''दाने अनार के'' के विमोचन से हुआ। व्यंग्यकार गिरीश पंकज ने कहा कि सुभाष चंदर को इस दौर के अग्रणीय रचनाकार होने का गौरव इसलिए हासिल है कि वह व्यंग्य एवं हास्य को अलग-अलग तरह से गढ़ते हैं। इसके साथ ही अद्विक प्रकाशन द्वारा प्रकाशित गिरीश पंकज के व्यंग्य संग्रह ''चयनित व्यंग्य'', पंकज प्रसून के व्यंग्य संग्रह ''झूठ बोलना पाप है'' व जे. पी. पांडेय के बाल कथा संग्रह ''नीली राजकुमारी'' का लोकार्पण सुभाष चंदर, आलोक यात्री, रामनाथ त्रिपाठी, शंभू नाथ मिश्रा, गोपेश्वर दत्त पांडे, रजनीकांत शुक्ला, प्रोफेसर हर्षबाला शर्मा के कर कमलों द्वारा हुआ।

हॉल नंबर 2 के लेखक मंच पर आयोजित लोकार्पण समारोह के अतिथि आलोक यात्री ने कहा कि सुभाष चंदर हास्य एवं व्यंग्य के न सिर्फ सशक्त हस्ताक्षर हैं, बल्कि व्यंग के इतिहास को संजोने का महत्वपूर्ण काम भी उन्होंने किया है। इसके अलावा अद्विक प्रकाशन के स्टॉल पर चर्चित लेखिका वंदना यादव के बाल कथा संग्रह ''पिकनिक और अन्य कहानियां'' का लोकार्पण सुभाष चंदर, गिरीश सिकंदर यादव ने संयुक्त रूप से किया । इस अवसर पर प्रकाशक अशोक गुप्ता, अनिल मीत, शिवराज सिंह, अरुण जैमिनी, राजीव तनेजा, अर्पण जैन ''अविचल'', उत्कर्ष गर्ग व जोया सहित बड़ी संख्या में पाठक व श्रोता मौजूद थे।

इसके अलावा प्रकाशक ''किताबवाले'' के स्टाल पर गिरीश पंकज के संग्रह ''मेरी प्रिय हास्य रचनाएं'', प्रभा ललित सिंह के उपन्यास ''युग योद्धा योगी'', डॉ. प्रमिला वर्मा की पुस्तक ''रुक जाओ वैदेही'' एवं संतोष श्रीवास्तव की पुस्तक ''कर्म से तपोवन तक'' का विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

रविवार को ही लेखिका रिंकल शर्मा की पुस्तक ''21 श्रेष्ठ नारीमन की कहानियां, दिल्ली'' का विमोचन हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा ने किया। पुस्तक में शामिल सभी कहानियां स्त्री मनोभावों और स्त्री विमर्श से जुड़ी हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण शुक्ल ने किया। इस अवसर पर

अनिल अग्रवंशी, शिवराज सिंह, रेनू सैनी, नेहा वैद्य, अंजलि त्यागी, अमित शर्मा, नीना महाजन, रेनू अंशुल, कीर्ति रतन, रणविजय राव, राकेश कुशवाह, उत्कर्ष गर्ग, अंशुल अग्रवाल, डॉ. खुशी आलम, अशोक कुमार गुप्ता, अरुण कुमार जैमिनी एवं व्योमा मिश्र उपस्थित थे।

-हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story