काशी तमिल संगमम ने सामंजस्यपूर्ण और एकीकृत भारत की नींव डाली : डॉ. सुभाष सरकार

काशी तमिल संगमम ने सामंजस्यपूर्ण और एकीकृत भारत की नींव डाली : डॉ. सुभाष सरकार
WhatsApp Channel Join Now
काशी तमिल संगमम ने सामंजस्यपूर्ण और एकीकृत भारत की नींव डाली : डॉ. सुभाष सरकार


काशी तमिल संगमम ने सामंजस्यपूर्ण और एकीकृत भारत की नींव डाली : डॉ. सुभाष सरकार


-काशी तमिल संगमम-2 के समापन समारोह में शामिल हुए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री

वाराणसी, 30 दिसम्बर (हि.स.)। नमोघाट पर आयोजित काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का शनिवार को समापन हो गया। समापन समारोह में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने कहा कि प्राचीन शहर काशी में काशी तमिल संगमम के समापन सत्र के इस महत्वपूर्ण अवसर पर हम एकत्र हुए हैं, तो हम खुद को काशी और तमिलनाडु की दो समृद्ध सांस्कृतिक धाराओं के संगम पर देखते हैं। जो सदियों से हमारे देश की टेपेस्ट्री में प्रवाहित हो रहा है।

डॉ. सरकार ने काशीपंचकम से एक श्लोक काश्यां हि काशते काशी काशी सर्वप्रर्व काशिका। सा काशी विदिता येन तने प्राप्ताहि काशिका का जिक्र कर कहा कि काशी तमिल संगमम के इस पहल ने न केवल छात्रों के आयाम को व्यापक बनाया है बल्कि एक सामंजस्यपूर्ण और एकीकृत भारत की नींव भी डाली है। इसके अलावा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, अपनी दूरदर्शी दृष्टि के साथ, विविधता और एक भारत- श्रेष्ठ भारत की भावना पर बल देती है।

समारोह में केंद्रीय शिक्षा एवं विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने कहा कि काशी तमिल संगमम का दूसरा संस्करण, वास्तव में परिणीति नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के दृष्टिकोण की शुरुआत है, जिसकी भावना देश की एकता और अखंडता को फिर से मजबूत करने की क्षमता अपने अंदर समाहित रखती है। काशी तमिल संगमम प्राचीनता और आधुनिकता दोनों का प्रतिनिधित्व करता है।

उन्होंने कहा कि भारत के दो ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों के बीच सदियों पुराने संबंधों को फिर से स्थापित करने के लिए सांस्कृतिक संगम का एक लैबोरेटरी है। हमारी समृद्ध संस्कृति एक अद्वितीय मिश्रण है, जो दुनिया भर में तेजी से हो रही प्रगति को अपनाते हुए हमारे देश की परंपराओं को सुरक्षित करती है।

समापन सत्र में प्रदेश सरकार में आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने अतिथियों, तमिल डेलीगेट्स का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आईआईटी (बीएचयू) के निदेशक प्रोफेसर पीके जैन आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story