कांशीराम नगर रामलीला की अनुमति को लेकर हुए विवाद की जांच जिलाधिकारी कराएंगे

WhatsApp Channel Join Now
कांशीराम नगर रामलीला की अनुमति को लेकर हुए विवाद की जांच जिलाधिकारी कराएंगे


मुरादाबाद, 18 अक्टूबर (हि.स.)। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि थाना मझोला क्षेत्र के कांशीराम नगर में रामलीला की अनुमति को लेकर हुए विवाद के संबंध में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार सिंह ने अपनी रिपोर्ट भेज दी है। अब इस प्रकरण की जांच अब जिलाधिकारी अनुज सिंह कराएंगे।

कांशीरामनगर में रावण दहन के दिन बुधवार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम रामलीला मंचन रोकने के लिए गई थी। रामलीला रोकने की जानकारी मिलने पर नगर विधानसभा से भाजपा विधायक रितेश गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने एमडीए की टीम को खरीखोटी सुनाई थी। बताया कि उनकी एमडीए उपाध्यक्ष से वार्ता हो चुकी है। रामलीला नहीं रुकेगी। इस बीच एमडीए सचिव अंजू लता के आने पर नगर विधायक से उनकी नोकझोंक भी हुई थी।

इस मामले में जानकारी करने पर पता चला कि रामलीला कमेटी ने अपर नगर जिलाधिकारी ज्योति सिंह से परमिशन ली थी। वहीं कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने अपने त्योहार रजिस्टर में एमडीए की जमीन पर रामलीला होना बताया था। इसी आधार पर एडीएम सिटी ने परमिशन दी थी। इस मामले में आज एमडीए उपाध्यक्ष ने मंडलायुक्त को रिपोर्ट भेज दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story