श्रीकृष्ण जन्मभूमि के रंग गुलाल से काशी विश्वनाथ खेलेंगे होली

WhatsApp Channel Join Now

श्रीराधाकृष्ण युगल सरकार के भाव से भेजे हुऐ गुलाल से होली खेलेंगे काशी विश्वनाथ

मथुरा, 06 मार्च(हि.स.)। गुरुवार शाम श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि फाल्गुन शुक्ल नवमी तद्नुसार 08 मार्च शनिवार को प्रातः 10 बजे श्रीराधाकृष्ण युगल सरकार के भाव से गुलाल, अबीर, पटुका, पिचकारी एवं गुजिया-प्रसाद आदि काशी विश्वनाथ धाम, भव्य यात्रा रूप में भेजा जायेगा।

श्री शर्मा ने आगे बताया कि यह गुलाल-यात्रा भगवान श्रीकशवदेवजी, मां योगमायाजी, श्रीगर्भ-गृहजी एवं भागवत भवन स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर में होते हुऐ श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मुख्यद्वार पर पहुंचेगी जहां सुसज्जित वाहन में दिव्य होली प्रसाद को लेकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पूजाचार्य एवं श्रीकृष्ण जन्मस्थान से जुड़े भक्तगण काशी विश्वनाथ धाम लेकर जायेंगे। श्रीकृष्ण जन्मभूमि द्वारा भेजे गये गुलाल से ही रंगभरी एकादशी के दिन बाबा विश्वनाथ, भगवती अन्नपूर्णा आदि रंगारंग होली के दर्शन भक्तों को देंगे।

पौराणिक मान्यताओं एवं परंपराओं के अनुरूप होली का मुख्य आयोजन रंगभरी एकादशी के दिन श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं काशी विश्वनाथ धाम, दोनों ही स्थानों में एक ही दिन होता है। अतः श्रीकृष्ण जन्मभूमि से भेजे गये प्रसाद का एक विशेष महत्व तो है ही, करोड़ों-करोड़ सनातनियों के लिए भी एक संदेश है। सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि से काशी विश्वनाथ धाम की इस गुलाल यात्रा में भक्त, ब्रजवासी सम्मिलित होकर इस ऐतिहासिक पुनीत अवसर के साक्षी बनकर अक्षुण्ण पुण्य प्राप्त करें।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार

Share this story