प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्षेत्र है काशी, नहीं कटना चाहिए सही मतदाताओं का नाम : धर्मपाल सिंह

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्षेत्र है काशी, नहीं कटना चाहिए सही मतदाताओं का नाम : धर्मपाल सिंह


वाराणसी, 16 दिसम्बर(हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने वाराणसी के सिगरा स्थित महानगर कार्यालय पर एसआईआर को लेकर उत्तरी, दक्षिणी और कैंट विधानसभाओं के बूथ लेवल अधिकारियों, सेक्टर प्रमुखों एवं महानगर के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक की। प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने वाराणसी में हुई बैठक में स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि काशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्षेत्र है और यहां सही मतदाता का नाम कटना नहीं चाहिए। काशी का हर मतदाता महत्वपूर्ण है। उनके एसआईआर फॉर्म भरवाने में बीएलए टू पूरी ताकत से लगे और बीएलओ का सहयोग करें।

भाजपा की ओर से तीनों विधानसभा के बनाए गए बूथ अधिकारियों में उत्तरी से मधुकर चित्रांश, दक्षिणी से अशोक जाटव और कैंट से अशोक पटेल पर एसआईआर की जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने उन्हें संगठन कार्य के बिंदुओं को अवगत कराया। एसआईआर के लिए महानगर काशी के प्रभारी एवं महामंत्री जगदीश त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में काशी महानगर का एक-एक कार्यकर्ता एसआईआर फॉर्म अभियान में जुटा हुआ है। फॉर्म भरने को लेकर गंभीर है, वह स्वयं भी फॉर्म भर रहा है और अपने परिचितों का फार्म भरवाने में मदद कर रहा है। इसी तरह बीएलए टू की जिम्मेदारी निभा रहे हमारे कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story