काशी को गौरव होना चाहिए कि उनके सांसद ने महिलाओं की इज्जत रखने का कार्य किया: स्मृति ईरानी

काशी को गौरव होना चाहिए कि उनके सांसद ने महिलाओं की इज्जत रखने का कार्य किया: स्मृति ईरानी
WhatsApp Channel Join Now
काशी को गौरव होना चाहिए कि उनके सांसद ने महिलाओं की इज्जत रखने का कार्य किया: स्मृति ईरानी


काशी को गौरव होना चाहिए कि उनके सांसद ने महिलाओं की इज्जत रखने का कार्य किया: स्मृति ईरानी


वाराणसी, 29 मई (हि.स.)। अमेठी से भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार शाम कांग्रेस के साथ इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव प्रचार में आई केन्द्रीय मंत्री ने शिवपुर गिलट बाजार स्थित एक लान में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि कांग्रेस की लंका को आग लगाने का समय राम भक्तों को आ गया है। कांग्रेस की मंशा पाकिस्तान के नागरिकों को बार्डर खोलने की है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक सशक्त सरकार इस कार्य का विरोध करने के लिए तैयार है। काशी के लोगों के आशीर्वाद की वजह से नरेन्द्र मोदी हर मुसीबत से पार पा जाते हैं।

केन्द्र सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए केन्द्रीय मंत्री ने आधी आबादी को साधने का भी प्रयास किया। उन्होंने कहा कि काशी को गौरव होना चाहिए कि उनके सांसद ने देश की महिलाओं की इज्जत रखने का कार्य किया। मैं यहां मौजूद अपनी बहनों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं... आपने जिस सांसद (पीएम) को चुना, उन्होंने पूरे देश में महिलाओं के लिए कल्याणकारी काम किया। हमारे देश की कोई भी महिला, चाहे वह शहरी हो या ग्रामीण भारत में कभी नहीं सोचती कि कोई राजनेता इस दर्द को समझेगा कि दिन की शुरुआत शर्मिंदगी के साथ करनी पड़ती है। जब उसे खुले में शौच जाना पड़ता है। हमारे देश के राजनीति में एक गरीब परिवार की महिला ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक गरीब मां का बेटा लाल किले से यह संकल्प लेगा कि वह उनके लिए शौचालय बनाएगा और उन्हें सम्मान देगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमें शौचालय देकर हमारे सम्मान को बढ़ाया है।

स्मृति ईरानी ने आगे कहा- मैं यहां भाषण देने नहीं आई हूं बल्कि 11 करोड़ महिलाओं की ओर से काशी की जनता को ऐसे पीएम को चुनने के लिए धन्यवाद देने आई हूं, जो भारत का 'प्रधान सेवक' बन गया। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी को आपने आज अगर काशी से सांसद न बनाया होता तो आज भव्य राम मंदिर का निर्माण देखने को नहीं मिलता। वह एक अकेले सारी दुनिया से इसलिए लड़ जाते हैं कि आप उनके साथ हैं। इसलिए आप लोगों की जिम्मेदारी और दायित्व और बढ़ जाती है।

जनसभा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ मंच साझा करते हुए कहा कि 2024 में मोदी का तूफान चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश में दो विचारधारा में लड़ाई चल रही है, पहले मंदिर के नाम से लोग परहेज करते थे। लेकिन अब सब लोग मंदिर जाने लगे हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी की ताकत है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राहुल गांधी जनेऊ पहनने लगे हैं। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मजबूत सरकार का होना जरूरी है। आज जनता के लिए यह समय आ गया है कि वह निर्णायक फैसला लें।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story