काशी का लक्खा रथयात्रा मेला इस बार होगा प्लास्टिक फ्री जोन, प्लास्टिक पाये जाने पर होगी कार्रवाही

काशी का लक्खा रथयात्रा मेला इस बार होगा प्लास्टिक फ्री जोन, प्लास्टिक पाये जाने पर होगी कार्रवाही
WhatsApp Channel Join Now
काशी का लक्खा रथयात्रा मेला इस बार होगा प्लास्टिक फ्री जोन, प्लास्टिक पाये जाने पर होगी कार्रवाही


-तीन दिनों तक मेले में दुकानदारों को डस्टबिन रखना होगा अनिवार्य

वाराणसी, 06 जुलाई (हि.स.)। काशी के लक्खा मेले में शुमार रथयात्रा मेले की शुरुआत रविवार भोर से होगी। भोर में लगभग तीन बजे भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के काष्ठ विग्रहों को रथ पर विराजमान कराया जाएगा। मेले में उमड़ने वाली लाखों की भीड़ और उसकी सुरक्षा को लेकर अफसर सजग हैं। तीन दिवसीय रथयात्रा मेले में लाखों श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इस सम्बन्ध में नगर निगम ने भी सभी आवश्यक संसाधनों की तैयारी कर रखी है।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर मेला क्षेत्र में सफाई कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। मेला क्षेत्र में कहीं अतिक्रमण ना हो इसके लिए अतिक्रमण विभाग को निर्देशित किया गया है।

साथ ही महाप्रबन्धक, जलकल को निर्देशित किया गया है कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कहीं सीवर सड़कों पर बहता न पाया जाये। सीवर सफाई के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।

नगर आयुक्त ने रथयात्रा मेले में पूर्ण रूप से प्लास्टिक प्रतिबन्धित किया है। उनके निर्देश पर सभी दुकानदारों को डस्टबिन रखना अनिवार्य किया गया है। नगर आयुक्त ने सभी दुकानदारों से आग्रह किया है कि कोई भी दुकानदार प्लास्टिक का प्रयोग न करें, अन्यथा दुकानों पर प्लास्टिक का थेैला पाये जाने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही होगी। जुर्माना भी भरना होगा। डस्टबिन न पाये जाने तथा गन्दगी करने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाही होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story