राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य के शपथ ग्रहण में असम पहुंचे काशीवासी

WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य के शपथ ग्रहण में असम पहुंचे काशीवासी


राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य के शपथ ग्रहण में असम पहुंचे काशीवासी


—सावन माह में मिली नई जिम्मेदारी पर काशी को किया याद,कार्यकर्ताओं ने हर-हर महादेव का किया उद्घोष

वाराणसी, 30 जुलाई(हि.स.)। असम के श्रीमंता शंकर देव इंटरनेशनल ऑडिटोरियम गुवाहाटी में नए राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने शपथ लिया। गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई ने नये राज्यपाल को पद की शपथ दिलायी। इस मौके पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और उनके कैबिनेट सहयोगी भी मौजूद रहे। इस अवसर के काशीवासी भी साक्षी बने। इस मौके पर राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य काशी को याद करना नहीं भूले। समारोह के दौरान हर-हर महादेव का उद्घोष भी हुआ।

काशी से भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में गुवाहाटी (असम ) पहुंचे क्षेत्र महामंत्री अशोक चौरसिया, केंद्रीय खादी ग्रामोद्योग के सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र रघुवंशी, काशी क्षेत्र चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. अशोक राय, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, मधुकर पाण्डेय, गणपति यादव आदि ने नई जिम्मेदारी के लिए राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य को हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ बधाई व शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर असम राजभवन में ख़ुशी का माहौल था। राज्यपाल ने भी काशी से पहुंचे भाजपा पदाधिकारियों से मुलाक़ात के दौरान काशीवासियों का कुशलक्षेम पूछा। बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ एवं रामनगर स्थित माँ मनसा देवी का ध्यान किया। राज्यपाल महामहिम लक्ष्मण आचार्य को असम का राज्यपाल बनाने के साथ ही मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार राज्यपाल के रूप में दिया गया है। इससे भाजपा काशी क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष के तौर पर लक्ष्मण आचार्य का कार्यकाल बेहतरीन रहा है। कार्यकर्ताओं के बीच बेहद लोकप्रिय आचार्य ने काशी क्षेत्र के दो टर्न तक के अध्यक्ष पद का पदभार बड़ी कुशलता से पूर्ण किया। उनके कार्य काल में सभी चुनावों में भाजपा को बड़ी जीत मिली। भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने राज्यपाल आचार्य के नेतृत्व क्षमता की सराहना की। कहा कि वाराणसी का उप नगर रामनगर उनकी जन्म व कर्म स्थली रही है। संगठन को मजबूती देने के लिए उन्होंने कई पदों पर कार्य करते हुए भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने एक शिक्षक के तौर पर भी देश की सेवा की। अब दो राज्यों की जिम्मेदारी राज्यपाल के तौर पर मिली है जिसे वे बखूबी निभाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story