राजकीय आईटीआई करौंदी में "काशी सांसद रोजगार मेला" का हुआ भव्य आयोजन
कार्यक्रम का शुभारंभ वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा व भाजपा के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल तथा भाजपा के पदाधिकारीगण मधुकर चित्रांश, जगदीश त्रिपाठी, प्रवीण सिंह गौतम, संजय सोनकर, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं व युवाओं की गरिमामयी उपस्थित रही।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इस रोजगार मेले की सराहना करते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व और भाजपा सरकार के सतत प्रयासों का परिणाम है, जिससे हर युवा को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश जहां पहले अपराधियों का बोलबाला था, वहां अब शिक्षा, विकास और रोजगार की बात हो रही है। अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस के कारण प्रदेश में उद्योग धंधे आ रहे हैं, व्यापार बढ़ रहा है और यही कारण है कि प्रदेश के युवा को रोजगार के लिए अब मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे प्रदेशों की ओर नही ताकना पड़ रहा है।"
कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम ने न केवल युवाओं को रोजगार से जोड़ा, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त किया।