हाड़कपाऊ ठंड से 'कांप' रही काशी, पूरे दिन नहीं निकले सूर्यदेव

WhatsApp Channel Join Now
हाड़कपाऊ ठंड से 'कांप' रही काशी, पूरे दिन नहीं निकले सूर्यदेव


—ठिठुरते लोग लेते रहे अलाव का सहारा

वाराणसी, 07 जनवरी (हि.स.)। पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी का असर धर्म नगरी काशी में भी दिख रहा है। बर्फीली पछुआ हवाओं और गलन से लोगों को तमाम गर्म कपड़े पहनने के बावजूद 'कपकपी'हो रही है। मंगलवार को पूरे दिन धूप न निकलने से धुंध और कोहरे का साथ पाकर गलन भी असर दिखाती रही। अलसुबह से ही कोहरा ओस बन कर गिरता रहा। लोग घरों में और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव के सहारे ठंड से पार पाने की कोशिश करते दिखे।

हालांकि मौसम विभाग ने ऐसे मौसम की जानकारी पहले ही दे दी थी। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में इस तरह का बदलाव दिख रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश से मैदानी भागों में कोल्ड जेट स्ट्रीम बनने से गलन हो रही है। वाराणसी शहर में शाम सात बजे अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस, दृष्यता शून्य फीसदी रही। न्यूनतम तापमान थोड़ा चढ़ने के बावजूद लोगों को गलन से राहत नहीं मिल रही है। बीएचयू के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम के ऐसे ही रहने का अनुमान है। उधर, सर्द मौसम को देखते हुए नगर निगम ने 461 स्थानों पर अलाव जलवाने का दावा किया है। इसमें रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, शेल्टर होम, रैन बसेरा, प्रमुख चाौराहों, हास्पिटल एवं अन्य स्थलों अलाव जलाया जा रहा है। इसमें आदमपुर जोन में 65 स्थान, भेलूपुर जोन में 57 स्थान, दशाश्वमेध जोन 96 स्थान, रामनगर जोन 35 स्थान, ऋषिमाण्डवी जोन 48 स्थान, कोतवाली जोन 35 स्थान, सारनाथ जोन 70 स्थान और वरुणापार जोन में 55 स्थानों पर अलाव जल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story