कार्तिक पूर्णिमा पर यातायात बहाल रखने के लिए एसपी ने किया रूट डायवर्जन
फर्रुखाबाद,4 नवंबर (हि. स.)। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा नहाने वालो की आने वाली भीड़ को देखते हुए एसपी आरती सिंह ने रूट डायवर्जन कर दिया है।
जिसके तहत कन्नौज से कानुपर रोड होते हुये फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों तथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को गुरसहायगंज जनपद कन्नौज से छिवरामऊ की तरफ डायवर्जन किया गया है। छिबरामऊ से जहानगंज होकर फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को छिवरामऊ जनपद कन्नौज से बेबर जनपद मैनपुरी की तरफ डायवर्जन किया गया है।
बेबर जनपद मैनपुरी की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बेबर जनपद मैनपुरी में रोका जायेगा।
जनपद एटा की ओर से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बिराहिमपुर अलीगंज वार्डर जनपद एटा पर रोका जायेगा।
जनपद शाहजहाँपुर बरेली से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि कों थाना अल्लागंज व हुल्लापुर जनपद शाहजंहापुर मे एवं जरियनपुर चौराहे से ढ़ाई घाट शमशाबाद की तरफ आने वाले वाहनों को जरियनपुर जनपद शाहजंहापुर पर रोका जायेगा। जनपद हरदोई की ओर से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को रूपापुर थाना सवायजपुर जनपद हरदोई में रोका जायेगा। एसपी आरती सिंह ने बताया कि यह आदेश आज शाम 6 बजे से बुधवार शाम 7 बजे तक लागू रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

