भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अमर जवान स्मारक पर की पुष्पांजलि
देवरिया, 26 जुलाई (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा कार्यकर्ताओ ने सैनिक पुनर्वास कल्याण केंद्र परिसर स्थित अमर जवान स्मारक पर पुष्पांजलि कर कारगिल शहीदों को याद किया और उनकी स्मृति में कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया।
इस अवसर पर उपस्थित किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ा दिए और कारगिल में विजय पताका फहराया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अतीत में जितने दुष्प्रयास किए हैं, भारतीय सेना ने पूरी जाबांजी से उसका मुहतोड़ जबाब दिया है, कारगिल शहीद अपने पराक्रम के लिये युगों-युगों तक याद किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान और देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों के नाम अमिट रहते हैं।
पूर्व सैनिक टी.आर यादव ने कहा कि कारगिल युद्ध के समय भारतीय सेना ने अत्यंत साहस और धैर्य का परिचय देते हुए पाकिस्तानी सेना पर विजय प्राप्त किया। कहा कि पूरा देश कारगिल शहीदों को नमन करते हुए उनके शौर्य और पराक्रम को याद कर रहा है। कारगिल में हमने केवल युद्ध नहीं जीता था, हमने सत्य,संयम और सामर्थ्य का अद्भुत परिचय भी दिया था। कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर होते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।