कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती पर शहीद वीर सैनिक किए गए याद

WhatsApp Channel Join Now
कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती पर शहीद वीर सैनिक किए गए याद


कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती पर शहीद वीर सैनिक किए गए याद


बिजनौर, 26 जुलाई( हि.स.) । जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने व रजत जयंती के अवसर पर काकरान वाटिका में एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वीर जवानों एवं उनके बलिदान को याद कर सैनिकों एवं उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिलाधिकारी ने विजय दिवस के 25 वें वार्षिक समारोह के आयोजन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि जिले के विद्यालयों में जाकर बच्चों को देश की महान विभूतियों एवं देश के वीरों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायें,जिससे युवा पीढ़ी में देश प्रेम की भावना जागृत हो।

उन्होंने कहा कि हम सबको गर्व होना चाहिए कि हम ऐसे देश में निवास करते हैं जहां राष्ट्रहित व राष्ट्रप्रेम सर्वाेपरि है और हम सभी लोग एकजुट होकर इस देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखने के लिए अपना सर्वस्व देने के लिए तैयार हैं। देश के वीरों ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उनके बलिदान व उनके परिवार का योगदान को शब्दों मे नहीं बताया जा सकता।

कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने सैन्य अधिकारियों, शहीद सैनिकों की वीर नारियों व आश्रितों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर देश भक्ति,विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बच्चों द्वारा दहेज दानव नाटय की सुन्दर प्रस्तुति दी गई और अन्य देश भक्ति संगीत पर प्रस्तुतियों भी प्रस्तुत की गयी। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story