पुलिस लाइन में करंट लगने से आरक्षी की मौत

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस लाइन में करंट लगने से आरक्षी की मौत


बाराबंकी, 28 सितंबर (हि.स.)। जनपद के सिरौली गौसपुर तहसील क्षेत्र के

कोतवाली बदोसराय के हजरतपुर निवासी आरक्षी शिवम कनौजिया की आज शनिवार को प्रतापगढ़ पुलिस लाइंस में करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों को जब सूचना वहाँ से मिली तो परिवार सहित गांव में भी कोहराम मच गया।

परिजन प्रतापगढ़ के लिए रवाना हुए।

कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के हजरत पुर निवासी शिवम कनौजिया पुत्र स्वर्गीय लल्ला प्रसाद कनौजिया प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में आरक्षी के पद पर कार्यरत थे। परिजनों को सूचना मिली कि शिवम की करंट लगने से मौत हो गई है। मौत की सूचना गांव में पहुंचते ही चारों तरफ कोहराम मच गया। वहीं शिवम के परिजन प्रतापगढ़ के लिए निकल चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story