इकलाैते बेटे की माैत से पिता के भर आये आंसू
बाराबंकी, 05 अगस्त (हि.स.)। फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से दहेजिया निवासी एक युवक की सीएचसी बड़ागांव में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। मृतक घर का इकलौता था, मौत की सूचना पाते ही गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोमवार की दोपहर थाना मसौली के दहेजिया निवासी किसान अमन वर्मा(35) खेत में खाद डालकर आया और फर्राटा पंखा लगाकर जैसे ही पंखे को अपनी ओर घुमाया तभी पंखे में उतरे करंट से वह चिपक गया। परिजनों को जानकारी होते ही गंभीर रूप से करंट से झूलसे युवक को सीएचसी बड़ागांव ले गये। इलाज के दौरान अमन वर्मा की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक अमन वर्मा अपने माँ बाप का इकलौता था। करीब एक दशक पूर्व माँ की मौत के बाद खाना बनाने से लेकर पिता की सेवा करने की सारी जिम्मेदारी अमन वर्मा करता था। दो वर्ष पूर्व अमन की शादी होने के बाद घर में खुशिया आयी और खाना बनाने की जिम्मेदारी बहू पर आ गयी। वृद्ध पिता की सेवा के साथ खेती किसानी का काम करता था, लेकिन ईश्वर को यही मंजूर था कि अमन वर्मा की आकस्मिक मौत हो गयी। पुत्र की मौत से पिता शिव विशाल वर्मा की बुढ़ी आँखों से आंसु भर आये। वहीं दो वर्ष पूर्व ही आयी सबिता वर्मा का अपने पति की आकस्मिक मौत से रो-रो कर बुरा हाल है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।