सप्त सागर दवा मंडी में कराहा पूजन, खौलते दूध से स्नान कर मां शीतला की पूजा

सप्त सागर दवा मंडी में कराहा पूजन, खौलते दूध से स्नान कर मां शीतला की पूजा
WhatsApp Channel Join Now
सप्त सागर दवा मंडी में कराहा पूजन, खौलते दूध से स्नान कर मां शीतला की पूजा


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और यादव समाज के लोगों ने भी पूजन में भाग लिया

वाराणसी, 28 अप्रैल (हि.स.)। मैदागिन स्थित सप्त सागर दवा मंडी में रविवार को आयोजित कराहा पूजन में यादव समाज के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और वाराणसी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय भी शामिल हुए।

कराहा पूजन में भानी भगत ने खौलते हुए दूध से नहाकर मां शीतला का पूजन किया। आयोजकों के अनुसार कराहा पूजा, महायज्ञ एवं भंडारे से देश समाज पर आने वाली आपदा टल जाती है। माता रानी सबका रक्षा करती है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सप्तसागर दवा मंडी में क्षेत्रीय नागरिकों एवं यादव बंधुओं द्वारा प्रतिवर्ष कराहा पूजा एवं विशाल भंडारा का आयोजन होता है। मैंने भी पूजन में काशीवासियों के साथ प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें भानी भगत ने खौलते हुए दूध से नहाकर मां शीतला का पूजन किया। माँ शीतला की कृपा काशीवासियों पर बनी रहे, माँ सबका कल्याण करें। कार्यक्रम में लालू यादव, अशोक यादव, राकेश यादव, लाई यादव, दिनेश यादव, जय यादव, पप्पू यादव,बल्ली यादव सहित सैकड़ों लोगों ने भागीदारी की।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story