कारागार में रहकर समय का सदुपयोग करें : धर्मवीर प्रजापति

कारागार में रहकर समय का सदुपयोग करें : धर्मवीर प्रजापति
WhatsApp Channel Join Now
कारागार में रहकर समय का सदुपयोग करें : धर्मवीर प्रजापति


कारागार में रहकर समय का सदुपयोग करें : धर्मवीर प्रजापति


कारागार में रहकर समय का सदुपयोग करें : धर्मवीर प्रजापति


कारागार में रहकर समय का सदुपयोग करें : धर्मवीर प्रजापति


























मुरादाबाद, 31 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार एवं होमगार्ड मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति रविवार को जिला कारागार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जेल में कैदियों को कम्बल, हनुमान चालीसा, सुन्दरकांड, महिला बन्दियों के साथ बच्चों को गर्म कपड़े खिलौने वितरित किए।

रविवार को जिला कारागार पहुंचे मंत्री धर्मवीर प्रजापति रविवार को सर्वप्रथम गारद ने सलामी दी। इसके बाद उन्होंने सभी बंदियों का हाल जाना। राज्य मंत्री ने जिला कारागार में क्षमता से अधिक बंदी होने पर कहा अधिकांश जेलें आजादी से पहले की हैं। बंदियों की संख्या अधिक होने पर सरकार द्वारा जेलों में बैरक एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिन जिलों में जेल नहीं है, वहां जेल का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी बंदी पेशेवर नहीं होते हैं। महिला बंदियों के साथ रहने वाले बच्चों की शिक्षा के लिए भी जेलों में व्यवस्था है।

उन्होंने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जेल में हर धर्म के लोग रहते हैं। जो बंदी जिस धर्म के हैं, वे अपने भगवान को याद करें। कारागार में रहकर समय का सदुपयोग करें और भजन-कीर्तन व ध्यान करें। अच्छी पुस्तकें पढ़ें और धर्म पर चर्चा करें, ताकि वे बाहर निकलकर सही रास्ते पर चल सकें।

इस मौके पर भाजपा मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा, महानगर मंत्री सर्वेश पटेल, जेल अधीक्षक पवन प्रताप, जेलर मृत्युंजय कुमार, महेन्द्र प्रजापति, राजीव लोचन, विजय कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित /दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story