बलेनो कार-पिकअप की भिड़न्त में एक बुजुर्ग की मौत, चार घायल

WhatsApp Channel Join Now
बलेनो कार-पिकअप की भिड़न्त में एक बुजुर्ग की मौत, चार घायल


बिजनौर, 07 जनवरी ( हि.स.) । बलेनो कार और पिकअप की भिड़ंत में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि कार में सवार चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

नेशनल हाईवे 74 पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण मंडावाली थाना क्षेत्र के भागूवाला तिराहे के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रामनगर उत्तराखंड के रहने वाले देवेंद्र सिंह रावत अपनी बलेनो कार से अपने पिता कुंदन सिंह रावत, मां बचुली देवी और भतीजे सूरज रावत के साथ देहरादून जा रहे थे। बताया जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से वाहन चालक को आगे का रास्ता साफ नजर नहीं आया और भागूवाला तिराहे के पास सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से उनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मंडावाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद कुंदन सिंह रावत को मृत घोषित कर दिया। सभी घायलो को उपचार के लिए भर्ती कराया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story