कर अधिवक्ताओं ने मनाया जोनल टैक्स बार एसोसिएशन का दसवां स्थापना दिवस

कर अधिवक्ताओं ने मनाया जोनल टैक्स बार एसोसिएशन का दसवां स्थापना दिवस
WhatsApp Channel Join Now
कर अधिवक्ताओं ने मनाया जोनल टैक्स बार एसोसिएशन का दसवां स्थापना दिवस


कर अधिवक्ताओं ने मनाया जोनल टैक्स बार एसोसिएशन का दसवां स्थापना दिवस


















मुरादाबाद, 30 मई (हि.स.)। जोनल टैक्स बार एसोसिएशन का दसवां स्थापना दिवस गुरुवार को जोनल टैक्स बार एसोसिएशन के बार रूम में मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष सयैद आरिफ अली तथा संचालन महासचिव मनीष कुमार अग्रवाल ने किया।

सयैद आरिफ अली ने बताया कि जोनल टैक्स बार एसोसिएशन का गठन 10 वर्ष पूर्व 29 सदस्यों के साथ किया गया था। अब जोनल टैक्स बार एसोसिएशन में 147 अधिवक्ता सदस्य हैं। इस अवसर पर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि बार और बेंच एक दूसरे के पूरक हैं तथा दोनों के बीच सामंजस्य बने रहना चाहिए मुरादाबाद टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपदेश चंद्र अग्रवाल ने स्थापना दिवस पर बधाई दी।

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि अपर आयुक्त ग्रेड-2 अपील दिनेश कुमार वर्मा द्वारा कहा गया कि जूनियर अधिवक्ताओं को अपना विधिक ज्ञान बढ़ाना होगा जिससे वह अपने व्यापारी का कार्य विधिनुसार करा सकें। इस अवसर पर अपर आयुक्त ग्रेड-2 अपील दिनेश कुमार वर्मा तथा अन्य अधिवक्ताओं का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर संजीव माहेश्वरी, राकेश कुमार, शर्मा, संजीव बिहारी भटनागर, राकेश कुमार अग्रवाल, गुफरान माजिद, दीपक कुमार गुप्ता, शाहिद हुसैन, अनुज गुप्ता, गौरव गुप्ता, दीपक अग्रवाल, अमर शर्मा, अंजार हुसैन, नौशाद अहमद, हर्षित रस्तोगी, मनीष कालरा, विपिन कुमार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story