कन्या जन्मोत्सव : बधाई हो आपके घर बिटिया ने जन्म लिया

WhatsApp Channel Join Now
कन्या जन्मोत्सव : बधाई हो आपके घर बिटिया ने जन्म लिया


मीरजापुर, 12 अगस्त (हि.स.)। शासन की ओर से गठित उत्तर प्रदेश विधान मंडल की महिला एवं बाल विकास संबंधित संयुक्त सचिव समिति की द्वितीय उप समिति नीलिमा कटियार व सदस्य सलोना कुशवाहा, मनोज कुमार प्रजापति, बाबूलाल कुशवाहा एवं रमा निरंजन ने सोमवार को कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम जिला महिला अस्पताल में मनाया।

जिला महिला चिकित्सालय में एक सप्ताह के दौरान जन्मी नवजात बच्चियों के हाथ से केक कटवाकर उनका जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर 25 नवजात बच्चियों को उपहार स्वरूप बेबी कीट, बेबी बेड, प्रशस्ति पत्र सहित बच्ची की माता को दो सेनेटरी नैपकिन सेट का वितरण किया गया। समिति सदस्यों ने आम जनमानस व अभिभावकों संदेश देते हुए कहा कि ‘बधाई हो आपके घर बिटिया ने जन्म लिया’।

समिति के सदस्यों ने कहा कि समाज की प्रगति में बेटियों कि अहम भूमिका है। समाज में कलंक के रूप में व्याप्त भ्रूण हत्या, बाल विवाह, बाल व्यापार, बाल शोषण आदि से रोकथाम उद्देश्य से उतर प्रदेश सरकार कि कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम एक नूतन पहल है। इससे हर वर्ग, हर जाति के लोग बालिका सुरक्षा व संरक्षण पर ध्यान दें और बालिकाओं का सम्मान करें। यह पहल अभिभावक से ही शुरू होनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story