सोनभद्र के शिवद्वार रवाना हुए कांवरिया
मीरजापुर, 27 जुलाई (हि.स.)। सावन के महीने में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए कांवरिया शनिवार को बरियाघाट से गंगा जल भरकर सोनभद्र के शिव द्वार के लिए रवाना हुए। कांवड़ मार्ग बोल बम और हर हर महादेव से गूंज उठा। मजिस्ट्रेट और पुलिस की निगरानी में कावड़ यात्रा हो रही है। कावड़ यात्रियों के लिए आपात स्थिति में मोबाइल चिकित्सा टीम तैनात किया गया है। शिव भक्त बरियाघाट और विंध्याचल के पक्काघाट व दीवानघाट से गंगा जल भरकर घोरावल सोनभद्र स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शांति व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट तीन पाली में मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। नगर के बरियाघाट से बरकछा तक सहायक अभियंता अजीत प्रकाश वर्मा, मयंक तिवारी और किशलय कुमार, बरकछा से मड़िहान थाने तक सहायक अभियंता मुरारी यादव, धनंजय चौहान, शिव गोविंद की ड्यूटी लगाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।