ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक कांवड़िये की मौत,तीन घायल
बदायूं, 05 अगस्त (हि.स.)। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बदायूं-फर्रुखाबाद हाईवे स्थित कुलचौरा गांव के पास सोमवार को अनियंत्रित होकर कावड़ियों से भरा ट्रैक्टर ट्राली पलट गया। हादसे में एक कावड़िये की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने घायलाें काे जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुजरिया थाना क्षेत्र के रसूला गांव के रहने वाले कामेश पुत्र नवाब, अमित, ओमेंद्र पुत्र रामवीर, रिश्तेदार मुकेश के अलावा करीब 30 लोग दो ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर कछला गंगा घाट से कांवड़ लेकर शाहजहांपुर जिले के पटना देवकली शिव मंदिर में जलाभिषेक करके वापस लौट रहे थे।
जिस ट्रैक्टर ट्रॉली पर डीजे लगा था, वह दूसरे ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दबकर कामेश पुत्र नवाब की मौत हो गई, जबकि ओमेन्द्र पुत्र रामवीर, गरूईया गांव का रहने रिश्तेदार मुकेश और अमित घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, सभी घायलों की हालत ठीक है। कांवड़िये कामेश की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मचा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द कुमार सिंह / दीपक वरुण / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।