कार की टक्कर से कांवड़ खंडित, कांवड़ियों ने तीन लोगों को पीटा
मेरठ, 26 जुलाई (हि.स.)। परतापुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के टी-प्वाइंट पर कार की टक्कर से कांवड़ खंडित हो गई। इससे गुस्साए कांवड़ियों ने कार सवार तीन लोगों की पिटाई कर दी और कार में तोड़फोड़ की।
परतापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर परतापुर के दिल्ली-देहरादून हाईवे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के टी-प्वाइंट पर गलत दिशा से आ रही कार से गंगाजल लेकर गाजियाबाद जा रहे एक कांवड़िये को टक्कर मार दी। इससे कांवड़िये की कांवड़ खंडित हो गई। इससे गुस्साए कांवड़ियों ने लाठी-डंडों से कार सवार तीन लोगों की पिटाई शुरू कर दी। तीनों युवक अपनी जान बचाने के लिए भाग निकले तो कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना मिलते ही एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्र, सीओ ब्रह्मपुरी प्रमोद कुमार, सीओ शुचिता सिंह मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को शांत किया। अधिकारियों ने प्रशासन की मदद से जल लेने के लिए दोबारा हरिद्वार भेजा। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर पुलिस यार्ड भिजवा दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।