कांवड़ बेड़ों के जयकारों से गूंजा महानगर, हरिद्वार और बृजघाट से गंगाजल लेकर पहुंचे शिव भक्त

WhatsApp Channel Join Now
कांवड़ बेड़ों के जयकारों से गूंजा महानगर, हरिद्वार और बृजघाट से गंगाजल लेकर पहुंचे शिव भक्त


मुरादाबाद, 25 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद का हरिद्वार रोड (कांठ रोड) और दिल्ली रोड पर मंगलवार को सुबह से देर रात तक शिव भक्त कांवड़ियों के जयकारों से गुंजायमान रहा। सप्ताह भर पूर्व हरिद्वार से और तीन दिन पूर्व बृजघाट से कांवड़ भरने गए स्थानीय बेड़े और शिवभक्त गंगा जल लेकर नाचते गाते मंगलवार को मुरादाबाद वापस आ गए। शिवभक्त कांवरिये बुधवार को महाशिवरात्रि पर शहर के सिद्ध पीठ शिवालयों में जलाभिषेक कर अपना संकल्प पूरा करेंगे।

हरिद्वार और दिल्ली रोड पर मंगलवार को सुबह से देर रात तक हरिद्वार व बृजघाट (गढ़मुक्तेश्वर) से कांवड़ भरकर ला रहे शिव भक्तों का आवागमन जारी रहा। कांवड़ बेड़ों ने डीजे पर बज रहे भजनों पर नाचते गाते जिले की सीमा में प्रवेश किया और जगह-जगह विश्राम करते हुए अपने गंतव्य पर आ गए। कांवड़ ला रहे शिव भक्त भगवा वस्त्र पहने हुए थे और कंधे पर सजी हुई कांवड़ थी। कांवड़ियों की सेवा के लिए विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों ने भंडारे व सूक्ष्म जलपान के पंडाल ग़लगाए हैं। इन पंडालों में कांवरियों ने आराम भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story